जे एम फाइनेंशियल की सहायक कंपनी ने समझौता किया है।
कंपनी की सहायक कंपनी जे एम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ने यह समझौता माध्यमिक खरीद और तरजीही आवंटन के माध्यम से इंडिया होम लोन के कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 24.50% हिस्सेदारी को खरीदने के लिए किया है। इंडिया होम लोन वव्यक्तियों और परिवारों को सस्ती हाउसिंग सेगमेंट में होम लोन देती है। बीएसई में जे एम फाइनेंशियल के शेयर शुक्रवार को 80.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 83 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 78.30 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.21 बजे कंपनी के शेयर 2.65 रुपये या 3.33% की मजबूती के साथ 82.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2016)
Add comment