तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद यूनिकेम लैब के शेयर में गिरावट है।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी का लाभ 11.28% घट कर 20.52 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 23.13 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 309.79 करोड़ रुपये से 18.79% बढ़ कर 368.03 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी एबिटा 15.1% बढ़ कर 39.6 करोड़ रुपये हो गया है। लेकिन मार्जिन 30 बेसिस अंक गिर कर 10.8% हो गयी है। कंपनी की अन्य आय भी 42.6% घट कर 3.5 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में यूनिकेम लैब के शेयर शुक्रवार को बढ़त केसाथ 306 रुपये पर खुले। लेकिन तिमाही नतीजों के एलान के बाद करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल करीब 1.57 बजे कंपनी के शएयर 19.45 रुपये या 6.39% फिसल कर 284.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2016)
Add comment