कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की डिबेंचर समिति की बैठक 27 अक्तूबर को होगी।
उस बैठक में रेटेड, सूचिबद्ध, सुरक्षित/असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इन डिबेंचरों को एनएसई के ऋण बाजार खंड में सूचिबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर शुक्रवार के 765.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 773.40 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 776.95 रुपये तक चढ़ा, जबकि 758.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का शेयर 4.05 रुपये या 0.53% की कमजोरी के साथ 761.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अक्तूबर 2016)
Add comment