अक्टूबर में एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री में वृद्धि हुयी है।
अक्टूबर में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 53% बढ़ कर 8,970 ट्रैक्टर हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 5,862 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। इस दौरान ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री भी 51.9% बढ़ कर 8,859 ट्रैक्टर हो गयी है। पिछले साल यानी अक्टूबर 2015 में ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री 5,832 रही थी। अक्टूबर में ट्रैक्टरों का निर्यात में जबरदस्त तेजी आयी है। ट्रैक्टर 270% बढ़ कर 111 हो गयी है। बीएसई में एस्कॉट्स का शेयर बुधवार को 374.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 390.95 रुपये का उच्च स्तर छुने के बाद अपराह्न करीब 12.30 बजे कंपनी का शेयर 3.20 रुपये या 0.84% की मजबूती के साथ 382.50 रुपये पर चल रहा है। 4 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 414.20 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 112.70 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)
Add comment