हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) को साझेदारी में 374 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को नर्मदा वैली विकास प्राधिकरण से टर्नकी आधार पर बिस्टान लिफ्टी इरिगेशन योजना के निर्मात के लिए मिला है। कंपनी को यह ठेका लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज के साथ साझेदारी में मिला है। इस परियोजना में एचसीसी की हिस्सेदारी 51% रहेगी यानी 191 करोड़ रुपये। यह परियोजना 30 महीना में पूरा होने की संभावना है। यह परियोजना मध्यप्रदेश के खगोन जिले में गोगावन के तहत बिस्टान क्षेत्र में 22,000 हेक्टर जमीन की सिचाँई करेगी। बीएसई में एचसीसी का शेयर आज गुरुवार को सपाट 36 रुपये पर खुला। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 37.10 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 35.85 रुपये पर चल रहा है। अपराह्न करीब 1.15 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 36.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
Add comment