वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में गुजरात पिपावाव (Gujarat Pipavav) के लाभ में 32.08% की गिरावट आयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 87.48 करोड़ रुपये से घट कर 59.41 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इस अवधि में कंपनी की आमदनी 148.98 करोड़ रुपये से 15.55% बढ़ कर 172.17 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में गुजरात पिपावाव का शेयर गुरुवार के 169.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 171.60 रुपये पर खुला और 173.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज गुजरात पिपावाव के शेयर का निचला स्तर 162.10 रुपये रहा। कारोबार के अंत में यह 2.60 रुपये या 1.53% की कमजोरी के साथ 166.85 रुपये पर बंद हुआ। (04 नवंबर 2016)
Add comment