यूको बैंक (UCO Bank) ने बीएसई को 750 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी है।
बैंक ने इस राशि को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय, असुरक्षित, अधिनस्थ, पूर्ण चुकता, बेसल-III, अनुरूप, सतत, ऋण उपकरणों को जारी कर के जुटाया है।
शुक्रवार को बीएसई में यूको बैंक का शेयर 0.85 रुपये या 2.53% की गिरावट के साथ 32.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंक का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 50.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 27.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2016)
Add comment