
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें अशोक लेलैंड, आईसीआईसीआई बैंक, भारत फोर्ज, बीएचईएल और ब्रिटानिया शामिल हैं।
बीएचईएल : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
ईक्लर्क्स सर्विसेज : कंपनी के तिमाही लाभ में 64.23% और आमदनी में 5.91% की बढ़त हुई है।
अशोक लेलैंड : अशोक लेलैंड आज जुलाई-सितंबर की तिमाही के वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगी।
स्किपर : केयर ने लंबी अवधि बैंक सुविधाओं को केयरए+ से केयरए+, अल्पावधि बैंक सुविधों की रेटिंग्स केयर ए1 से केयरए+ और 50 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों की रेटिंग्स केयर ए1 से केयर ए1+ कर दिया है।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को वरीयता के आधार पर 300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
ईआईडी पेर्री : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में हुए 4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 126.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
आईसीआईसीआई बैंक : बैंक का तिमाही लाभ 2.4% बढ़ कर 3,102 करोड़ रुपये रहा।
भारत फोर्ज : भारत फोर्ज आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़े प्रस्तुत करेगी।
ब्रिटानिया : कंपनी का तिमाही लाभ 221.1 करोड़ रुपये से 5.8% बढ़ कर 234 करोड़ रुपये रहा।
टाटा मेटालिक्स : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने टाटा मेटालिक्स डीआई पाइप्स के इसके साथ विलय को मंजूरी दे दी। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2016)
Add comment