
जो शेयर आज के कारोबार में खबरों के कारण नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, टाटा केमिकल्स, अपोलो टायर्स, पावर ग्रिड और आदित्य बिड़ला नुवो शामिल हैं।
सन फार्मा : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
बॉश : कंपनी का तिमाही लाभ 79.2% की बढ़त के साथ 703.7 करोड़ रुपये रहा।
मदरसन सूमी : कंपनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़ों की घोषणा आज करेगी।
धामपुर शुगर : पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 7 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 39.9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
टाटा केमिकल्स : टाटा केमिकल्स चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़ों की घोषणा आज करेगी।
जेके टायर : कंपनी का तिमाही लाभ 115.8 करोड़ रुपये से 13.6% घट कर 100.1 करोड़ रुपये रह गया।
पावर ग्रिड : पावर ग्रिड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 32% की बढ़त के साथ 1,872 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
आदित्य बिड़ला नुवो : आदित्य बिड़ला नुवो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़ों की घोषणा आज करेगी।
अपोलो टायर्स : कंपनी ने चेन्नई के बाहर वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्र का अनावरण किया है।
जुबिलेंट लाइफसाइंसेज : कंपनी ने 50 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किय हैं। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2016)
Add comment