यूको बैंक (UCO Bank) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 384.83 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 156.20 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा बैंक की आमदनी में भी 6.90% की गिरावट आयी है। बैंक की कुल आमदनी 5,308.08 करोड़ रुपये से घट कर 4,941.41 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में यूको बैंक का शेयर बुधवार के 33.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 34.90 रुपये पर खुला है। करीब 12.05 बजे यह 2.65 रुपये या 7.97% की बढ़त के साथ 35.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2016)
Add comment