शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने अपने 2 स्टोर बंद कर दिये हैं।
कंपनी ने पुणे के इनऑर्बिट मॉल और मुलुंड में निर्मल लाइफस्टाइल में स्थित अपने स्टोरों को उम्मीद से कम मुनाफा वसूली के कारण बंद किया है।
बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर गुरुवार के 350.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 342.00 रुपये पर खुला और 336.15 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। इस नकारात्मक खबर और बाजार में भारी गिरावट के चलते यह शुरू से लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 14.05 रुपये या 4.01% की गिरावट के साथ 336.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2016)
Add comment