शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने एक नये क्लिनिक डोर की शुरुआत की है।
कंपनी ने नये क्लिनिक डोर का अनावरण नोएडा में स्थित मॉल ऑफ इंडिया में किया है। इसके साथ ही कंपनी के कुल 27 क्लिनिक डोर हो गये हैं।
बीएसई में शुक्रवार के 335.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में शॉपर्स स्टॉप का शेयर आज हल्की गिरावट के साथ 334.05 रुपये पर खुला है। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 1.55 रुपये या 0.46% की कमजोरी के साथ 333.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)
Add comment