बीएचईएल (BHEL) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को इंडस्ट्रियल मोटरों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है।
इन ठेकों के जरिये कंपनी ने विश्व स्तर पर अपना विस्तार करते हुए 2 अफ्रीकी देशों, टोगो और बेनिन में कदम रखा है। इन देशों में भेजी जाने वाली मोटरों का निर्माण कंपनी की भोपाल इकाई में किया जायेगा।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर मंगलवार के 133.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 136.90 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान आज कंपनी का शेयर 132.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2.50 बजे यह 0.80 रुपये या 0.60% की हल्की गिरावट के साथ 133.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2016)
Add comment