
केनरा बैंक (Canara Bank) ने जमा ब्याज दरों में संशोधन किया है।
बैंक ने खुदरा और थोक जमा दरों की विभिन्न परिपक्वताओं में 5 से 25 आधार अंकों का बदलाव किया है। केनरा बैंक की यह नयी दरें 21 नवंबर से प्रभाव में आयेंगी।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर गुरुवार के 323.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 329.80 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे तक एक दायरे में कारोबार करने के बाद इसने ऊपर की ओर बढ़ना शुरू किया। करीब 11.40 बजे यह 3.30 रुपये या 1.02% की बढ़त के साथ 327.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2016)
Add comment