रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी एक नया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट शुरू करने के लिए मिली है। इससे पहले सेबी ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर, जीएमआर और एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर को इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट शुरू करने की मंजूरी दी है।
बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 5.85 रुपये या 1.29% की मजबूती के साथ 458.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 कारोबारी हफ्तों में कंपनी का शेयर 635.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 387.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2016)
Add comment