
केनरा बैंक (Canara Bank) ने 2 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाने की घोषणा की है।
केनरा बैंक, कैनबैंक फैक्टर्स में 70% और कैन फिन होम्स में 13.45% हिस्सेदारी घटायेगा। इनमें कैनबैंक फैक्टर्स एक गैर-सूचीबद्ध और कैन फिन होम्स सूचीबद्ध कंपनी है।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर सोमवार के 311.85 रुपये से बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 315.90 रुपये पर खुला है। करीब 11.45 बजे कंपनी का शेयर 3.30 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 315.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2016)
Add comment