एनएलसी इंडिया (NLC India) ने वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 300.42 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 347.79 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,148.28 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 1,855.31 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में एनएलसी इंडिया का शेयर गुरुवार के 80.30 रुपये पर बंद होकर आज मामूली गिरावट के साथ 79.60 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार में लाल निशान पर रहते हुए करीब 11.45 बजे कंपनी का शेयर 1.50 रुपये या 1.87% की बढ़त के साथ 78.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2016)
Add comment