शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने मुम्बई के मलाड में एक नया स्टोर खोला है।
कंपनी ने इनॉर्बिट मॉल में बॉबी ब्राउन स्टोर शुरुआत की है। इसके साथ ही कंपनी के बॉबी ब्राउन स्टोरों की संख्या 06 हो गयी है।
बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर सोमवार के 290.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 290.35 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसमें एक उछाल आयी। करीब सवा 1 बजे कंपनी का शेयर 4.45 रुपये या 1.53% की मजबूती के साथ 295.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2016)
Add comment