खबरों के अनुसार शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।
कंपनी अपनी हिस्सेदारी वित्त जुटाने के लिए बेचेगी। खबर है कि शॉपर्स स्टॉपरॉ हायपरमार्केट में 10 से 15% हिस्सेदारी बेच कर 100-150 करोड़ रुपये जुटायेगी।
बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर मंगलवार के 295.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 291.65 रुपये पर खुला। लाल निशान पर ही कारोबार करते हुए करीब 1.05 बजे कंपनी के शेयर में 3.00 रुपये या 1.02% की कमजोरी के साथ 292.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2016)
Add comment