खबरों के अनुसार इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) अपनी उपभोक्ता ऋण इकाई में 20 से 25% हिस्सेदारी बेचेगी।
कंपनी ईसीएल फाइनेंस में यह हिस्सेदारी बेच कर 600 से 750 करोड़ रुपये तक जुटायेगी। इस बिकवाली सौदे के वित्त वर्ष 2017-18 में होने की उम्मीद है।
बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर गुरुवार को 96.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला है। करीब 10.40 बजे यह 0.90 रुपये या 0.94% की मामूली बढ़त के साथ 96.90 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 129.10 रुपये और निचला स्तर 44.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2016)
Add comment