बीएचईएल (BHEL) ने सफलतापूर्वक थर्मल पावर संयंत्र शुरू कर दिया है।
कंपनी ने तेलंगाना राज्य में 600 मेगावाट क्षमता वाले कोयला आधारित दूसरे थर्मल पावर संयंत्र की शुरुआत की है। इस इकाई की शुरुआत तेलंगाना में आदिलाबाद जिले में 600 मेगावाट की दो सिंगारेनी थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट (टीपीपी) पर की गयी है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर बुधवार को 119.30 रुपये बंद होकर आज सपाट इसी स्तर पर खुला और 120.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका निचला स्तर 118.65 रुपये रहा है। कंपनी के शेयर में करीब पौने 3 बजे 0.15 रुपये या 0.13% की मामूली बढ़त के साथ 119.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2016)
Add comment