कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की डिबेंचर समिति ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
समिति ने 300 करोड़ रुपये मूल्य के रेटेड, सूचिबद्ध, सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी। इन डिबेंचरों की अवधि 3 साल और इन पर 8.15% कूपन दर है।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर बुधवार को 533.95 रुपये बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 535.50 रुपये पर खुला। आज के कारोबार में यह 557.00 रुपये के उच्च स्त तक चढ़ा है। कंपनी के शेयर में करीब सवा 3 बजे 14.30 रुपये या 2.68% की मजबूती के साथ 548.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2016)
Add comment