इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) को 2,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका एचपीसीएल से विजाग रिफाइनरी आधुनिकरण परियोजना के लिए मिला है, जिसकी अवधि 43 महीनों की होगी। इस ठेके को इंजीनियर्स इंडिया ओपन बुक अनुमान आधार पर 2 हिस्सों में पूरा करेगी। इसके साथ ही आज कंपनी के शेयर में तेजी आयी है।
बीएसई में इंजीनियर्स इंडिया का शेयर सोमवार के 152.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 158.40 रुपये पर खुला और 160.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कंपनी का शेयर मजबूत स्थिति में है। करीब साढ़े 11 बजे यह 5.35 रुपये या 3.50% की मजबूती के साथ 158.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2017)
Add comment