टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्युएबल ने दो नयी परियोजानाएँ शुरू की हैं।
कंपनी ने आंध्र प्रदेश के निम्बागल्लु में स्थित 100 मेगावाट विंड फार्म की 36 मेगावाट विंड क्षमता और तमिलनाडु के कायाथार में स्थित 49 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने इन परियोजानाओं की शुरुआत वेलस्पन रिन्युएबल एनर्जी की देख-रेख में की है।
बीएसई में टाटा पावर का शेयर बुधवार के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 77.05 रुपये पर खुला और 80.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 2.75 रुपये या 3.57% की मजबूती के साथ 79.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में यह 84.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 55.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2017)
Add comment