मंगलवार को आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) के निदेशक मंडल की नामांकन और पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में समिति ने 9,300 इक्विटी शेयरों के आवंटन का निर्णय लिया। इस आवंटन के साथ ही कंपनी द्वारा आवंटित किये गये 2 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों की संख्या 31,75,97,153 हो गयी। शेयर आवंटन का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में आईआईएफएल होल्डिंग्स का शेयर मंगलवार के 262.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 265.00 रुपये पर खुला। ऊपर की ओर बढ़ते हुए करीब 11 बजे यह 7.05 रुपये या 2.68% की मजबूती के साथ 270.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2017)
Add comment