जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 118.60 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 117.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसी तिमाही में कंपनी की कुल आय 593.40 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 425.71 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 1.28% और आमदनी में 39.39% की बढ़त हुई है।
बीएसई में जेएम फाइनेंशियल का शेयर शुक्रवार के 71.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 70.05 रुपये पर खुला और 73.20 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 1.40 रुपये या 1.97% की बढ़त के साथ 72.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)
Add comment