वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के शुद्ध लाभ में 25.33% का इजाफा हुआ है।
भारती इन्फ्राटेल का शुद्ध लाभ 495 करोड़ रुपये के मुकाबले 620.4 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,395.9 करोड़ रुपये से 9.60% बढ़ कर 1,530 करोड़ रुपये हो गयी। तिमाही आधार पर भारती इन्फ्राटेल का एबिटा मार्जिन 46% से बढ़ कर 46.1% रहा।
बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर सोमवार के 347.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 351.00 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद इसमें काफी उतार-चढ़ाव आया है। करीब 11.35 बजे कंपनी का शेयर सपाट 347.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथऩ, 24 जनवरी 2017)
Add comment