वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मुनाफे में 76.34% की गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 1,783.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 421.8 करोड़ रुपये रहा। मगर इसकी आमदनी में बढ़त हुई है। कंपनी की कुल आमदनी 15,106.6 करोड रुपये से बढ़ कर 15,239.6 करोड़ रुपये रही। भारती एयरटेल के एबिटा में तिमाही आधार पर 10% की गिरावट आयी और एबिटा मार्जिन 38.3% की तुलना में 36.4% रहा। इसके अलावा कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 8.4% बढ़ कर 36.46 करोड़ पहुँच गयी।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार के 316.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 304.10 रुपये पर खुला है। 312.95 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचने के साथ ही करीब 10.50 बजे भारती एयरटेल का शेयर 5.45 रुपये या 1.72% की गिरावट के साथ 310.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2017)
Add comment