वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शुद्ध लाभ और आमदनी में गिरावट आयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 212.3 करोड़ रुपये से 60% घट कर 84.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आमदनी भी 784.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 67.8% की गिरावट के साथ 252.2 करोड़ रुपये रह गयी। इसके साथ ही ओबेरॉय रियल्टी का एबिटा 330.3 करोड़ रुपये से 61.8% घट कर 252.2 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन 42.1% की तुलना में 50.1% हो गया।
बीएसई में ओबेरॉय रियल्टी का शेयर बुधवार के 309.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 308.05 रुपये पर खुला और 313.10 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। करीब साढ़े 11 बजे ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में 0.40 रुपये या 0.13% की मामूली कमजोरी के साथ 309.35 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2017)
Add comment