वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced) को 66.33 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में सन फार्मा एडवांस्ड को 41.02 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बीच कंपनी की कुल आय 33.55 करोड़ रुपये के मुकाबले 31.29% घट कर 23.05 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में सन फार्मा एडवांस्ड का शेयर बुधवार के 325.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 327.05 रुपये पर खुला और 334.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में सन फार्मा एडवांस्ड का शेयर 3.80 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 321.90 रुपये बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2017)
Add comment