गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 351.78 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसे 367.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की आमदनी 2,485.77 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,285.74 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार सालाना आधार कंपनी के मुनाफे में 4.34% की गिरावट और आमदनी में 8.75% की बढ़त हुई है।
बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर का शेयर शुक्रवार के 1,550.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,559.90 रुपये पर खुला और 1,592.95 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। करीब 2 बजे यह 31.90 रुपये या 2.06% की मजबूती के साथ 1,582.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2017)
Add comment