वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में मोन्सैंटो इंडिया (Monsanto India) के मुनाफे और आमदनी में बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 40.76 करोड़ रुपये से 47.03% बढ़ कर 59.93 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की आमदनी 6.67% की वृद्धि के साथ 163.91 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 153.66 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में मोन्सैंटो इंडिया का शेयर शुक्रवार के 2,302.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट 2,296.45 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 2,347.90 रुपये और निचला स्तर 2,251.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत में मोन्सैंटो इंडिया का शेयर 25.05 रुपये या 1.09% की मजबूती के साथ 2,327.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2017)
Add comment