वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) को 295.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
इस मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपोलो टायर्स का मुनाफा 279.02 करोड़ रुपये था। इस बीच अपोलो टायर्स की कुल आमदनी 3,203.27 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,703.72 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 5.97% और आमदनी में 15.59% की बढ़त हुई। बेहतर तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी है।
बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर मंगलवार के 180.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 182.00 रुपये पर खुला और 188.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे अपोलो टायर्स का शेयर 6.50 रुपये या 3.60% की बढ़त के साथ 187.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2017)
Add comment