वित्त वर्ष 2015-16 की सितंबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में मैकलॉयड रसेल (McLeod Russel) के शुद्ध मुनाफे में 34.14% की कमी आयी है।
साथ ही इसकी तिमाही आमदनी में भी 13.29% की गिरावट आयी। मैकलॉयड रसेल का शुद्ध मुनाफा 23.62 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 34.14 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में मैकलॉयड रसेल की कुल आय 442.45 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 510.28 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में शुक्रवार को मैकलॉयड रसेल का शेयर 0.05 रुपये या 0.03% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 164.50 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका उच्च स्तर 167.80 रुपये और निचला स्तर 163.00 रुपये रहा था। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 219.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 129.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2017)
Add comment