
बुधवार को केनरा बैंक (Canara Bank) के बोर्ड की उप-समिति की बैठक हुई।
इस बैंठक में 10 रुपये प्रति वाले 5,42,99,105 इक्विटी शेयरों को 197 रुपये शेयर के अधिमूल्य के साथ 207 रुपये प्रति के भाव पर जारी करने का फैसला लिया गया। इन शेयरों को जारी करके बैंक 1,123.99 करोड़ रुपये जुटायेगा।
केनरा बैंक के शेयर आज गिरावट का रुख दिख रहा है। बीएसई में बैंक का शेयर बुधवार के 309.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 311.55 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे केनरा बैंक के शेयर में 1.75 रुपये या 0.57% की गिरावट के साथ 307.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)
Add comment