चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) 1,112.27 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
इसकी तुलना में कंपनी पिछले साल की इसी तिमाही में 834.47 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इसी के साथ कंपनी की कुल आय भी 11,607.35 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11,777.98 करोड़ रुपये रही। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 33.29% और आमदनी में 1.47% की बढ़त हुई।
बीएसई में गुरुवार के 1,292.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर आज सपाट इसी स्तर पर खुला और 1,306.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 1,275.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 15.05 रुपये या 1.16% की गिरावट के साथ 1,277.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment