
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में मदरसन सुमी (Motherson Sumi) के मुनाफे में 28.24% की बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 426.77 करोड़ रुपये से बढ़ कर 547.32 करोड़ रुपये। साथ ही कंपनी की कुल आय 9,698.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.39% की बढ़त के साथ 10,706.90 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में मदरसन सुमी का शेयर शुक्रवार के 355.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 358.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बावजूद आज सीमेंस के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला है। करीब 1 बजे मदरसन सूमी के शेयर में 10.98 रुपये या 2.98% की कमजोरी के साथ 344.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)
Add comment