सोमवार को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी साउथ एशिया टर्मिनल्स में 49% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इस हिस्सेदारी को हिंद टर्मिनल नाम की कंपनी से खरीदा जायेगा।
बीएसई में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का शेयर सोमवार के 169.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 168.00 रुपये पर खुला और 165.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.10 बजे कंपनी के शेयर में 0.15 रुपये या 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 169.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 221.60 रुपये और निचला स्तर 135.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment