वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में बीईएमएल (BEML) के शुद्ध लाभ में 123.43% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का मुनाफा 9.73 करोड़ रुपये से बढ़ कर 21.74 करोड़ रुपये हो गया। हालाँकि बीईएमएल की कुल आमदनी में कमी आयी। इसकी आमदनी सालाना आधार पर 840.96 करोड़ रुपये से 14.44% कम 719.48 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही इसका एबिटा 46.1% बढ़ कर 33.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 2.8% के मुकाबले 4.7% रहा।
बीएसई में बीईएमएल का शेयर सोमवार के 1,286.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,287.00 रुपये पर खुला और 1,320.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर में 9.05 रुपये या 0.70% की हल्की बढ़त के साथ 1,295.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,345.75 रुपये और निचला स्तर 770.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment