टाटा मोटर्स (Tata Motors) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 111.57 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसकी तुलना में कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,952.67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। लाभ के अलावा टाटा मोटर्स की कुल आय भी घटी। कंपनी की कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 71,616.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 68,541.07 करोड़ रुपये रही। इस तरह सालाना आधार पर टाटा मोटर्स की तीसरी तिमाही के मुनाफे में 96.22% और कुल आय में 4.29% की कमी आयी।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार के 505.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 503.85 रुपये पर खुला और कमजोर तिमाही नतीजों से 468.30 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 18.60 रुपये या 3.68% की कमजोरी के साथ 486.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 598.60 रुपये और निचला स्तर 290.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment