आज टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर में 2% से अधिक की बढ़त आयी है।
कंपनी ने विश्व की सबसे बड़ी टेक्सटाइल निर्माता कंपनियों में से एक वेलस्पन के साथ समझौता किया है। कंपनी ने यह समझौता स्पिनटेल्स के डिजाइन, विकास और कार्यान्वयन के लिए किया है। स्पिनटेल्स टाटा इलेक्सी की 2016 में शुरू की गयी पेटेंट संवर्धित वास्तविकता कहानी बताने की प्रौद्योगिकी के साथ उत्पादों की श्रृंख्ला है।
बीएसई में टाटा इलेक्सी का शेयर बुधवार को 1,430.90 रुपये पर बंद होकर आज मामूली गिरावट के साथ 1,426.00 रुपये पर खुला और 1,475.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.20 बजे यह 29.25 रुपये या 2.04% की मजबूती के साथ 1,460.15 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा टाटा इलेक्सी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 2,064.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 1,021.65 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2017)
Add comment