केनरा बैंक (Canara Bank) अपनी सहायक कंपनी कैन फिन होम्स में हिस्सेदारी बेचेगा।
बैंक के निदेशक मंडल ने कैन फिन में 13.45% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है, जिससे केनरा बैंक को 716 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। इस समय केनरा बैंक के पास कैन फिन की 44.10% हिस्सेदारी है, जिसमें से 13.45% शेयरों को 2,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच कर इसके पास ऋण फर्म की लगभग 30% हिस्सेदारी बचेगी। इससे पहले दिसंबर में बैंक ने यह हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा था।
बीएसई में गुरुवार को केनरा बैंक का शेयर 291.45 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले 290.55 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 330.04 रुपये और निचला स्तर 151.98 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment