आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) की सहायक कंपनी किशनगढ़ गुलाबपुरा टोलवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से ठेका मिला है।
कंपनी को 1,530 करोड़ रुपये का यह ठेका एनएलआईडीपी चरण-V पैकेज -1 के तहत राजस्थान में एनएच-79ए के किशनगढ़-गुलाबपुरा खंड की 6 लेनिंग के लिए मिला है। यह परियोजना डीबीएफओटी आधार पर है। 910 दिन की निर्माण अवधि के साथ ही इस परियोजना की कुल सुविधा अवधि 20 साल है।
बीएसई में आईआरबी इन्फ्रा का शेयर 231.95 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 231.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 266.25 रुपये और निचला स्तर 177.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment