एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries) ने आसाम में स्थित अपने नये संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
इस संयंत्र की क्षमता सालाना 50 करोड़ बैटरीज और 90 लाख एलईडी फ्लैशलाइटों के उत्पादन की है। इससे पहले एवरेडी ने 100 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार इस संयंत्र को मार्च में शुरू करने का लक्ष्य रखा था, मगर कंपनी इसे लक्ष्य से पहले शुरू करने में कामयाब रही।
बीएसई में एवरेडी इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को 3.30 रुपये या 1.30% की गिरावट के साथ 251.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 291.00 रुपये और निचला स्तर 190.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2017)
Add comment