कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) ने एमसीएलआर में बदलाव किया है।
बैंक ने इन दरों में ओवर्नाइट और एक माह के लिए 8.25%, 3 महीनों के लिए 8.30%, 6 महीनों के लिए 8.65% और 1 साल के लिए 8.75% कर दी है। ये नयी दरें 1 मार्च से प्रभाव में आ चुकी हैं।
बीएसई में कॉर्पोरेशन बैंक का शेयर गुरुवार के 47.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 47.70 रुपये पर खुला, मगर जल्दी ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब साढ़े 10 बजे बैंक के शेयर में 0.15 रुपये या 0.32% की गिरावट के साथ 47.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2017)
Add comment