खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें सेल, मारुति सुजुकी, भारत फोर्ज, अपोलो हॉस्पिटल्स और श्रेई इन्फ्रा शामिल हैं।
सेल - सरकार ने सेल के 3 संयंत्रों के बेचने को मंजूरी दे दी है।
श्री सीमेंट - कंपनी को कोल इंडिया की इकाई से 60 हजार टन प्रति वर्ष कोयले की बोली में सफलता मिली है।
मारुति सुजुकी - कंपनी के गुजरात संयंत्र में 20,000 इकाई प्रति माह का उत्पादन शुरू किया जायेगा।
भारत फोर्ज - कंपनी के क्लास 8 ट्रक के ऑर्डरों में फरवरी में 22% की बढ़त आयी।
श्रेई इन्फ्रा - कंपनी दहेज पोर्ट इन्फ्रा का अधिग्रहण करेगी।
एनएलसी इंडिया - कंपनी आज से 20 मार्च तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
एचडीआईएल - कंपनी एक्सेल आर्केड में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी।
सेलेब्रिटी फैशंस - सेलेब्रिटी फैशंस ने 30.67 हजार शेयरों का आवंटन किया है।
एआरएसएस इन्फ्रा - कंपनी को साझे उद्यम में 140.5 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
अपोलो हॉस्पिटल्स - 07 मार्च को अपोलो हॉस्पिटल्स का निदेशक मंडल 200 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी करने पर चर्चा करेगा। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2017)
Add comment