एनएलसी इंडिया (NLC India) 14,91,41,173 इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी।
कंपनी 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को 99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी, जिसके लिए इसने फाइनेंशियल एक्सप्रेस, जनसत्ता और मक्काकुराल अखबारों में विज्ञापन दिया है।
बीएसई में एनएलसी इंडिया का शेयर 94.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 94.50 रुपये पर खुला। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.35 रुपये या 1.43% की मजबूती के साथ 95.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2017)
Add comment