
केनरा बैंक (Canara Bank) ने कैन फिन होम्स के 35,80,849 इक्विटी शेयरों (13.45%) को 2,105 रुपये प्रति के भाव पर बेचा है।
बैंक ने यह हिस्सेदारी कुल 753.77 करोड़ रुपये में कैलैडियम इन्वेस्टमेंट को बेची है।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 286.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 283.00 रुपये पर खुला। गिरावट के रुख के साथ करीब 2.30 बजे यह 2.35 रुपये या 0.82% नीचे 283.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2017)
Add comment