अल्केम लैब (Alkem Lab) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने मंजूरी दे दी है।
कंपनी के लिडोकेन मरहम के लिए यूएसएफडीए ने सहमति दी जिसका इस्तेमाल वेंट्रिकुलर टेचीकार्डिया का इलाज करने के लिए किया जाता है।
बीएसई में अल्केम लैब का शेयर मंगलवार को 1,930.85 रुपये पर बंद स्तर होकर आज हरे निशान पर 1,952.00 रुपये के स्तर पर खुला और 1,998.25 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 36.05 रुपये या 1.87% की बढ़त के साथ 1,966.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)
Add comment