
बीएचईएल (BHEL) ने अपने उच्चतम रेटिंग कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर संयंत्र में वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया है।
इसकी क्षमता 800 मेगावाट है, जिससे बीएचईएल ने बिजली बनाने के क्षेत्र में कदम रख दिया है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर मंगलवार को 161.40 रुपये पर बंद स्तर होकर आज मामूली बढ़त के साथ 162.70 रुपये पर खुला और 167.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर में 5.00 रुपये या 3.10% की बढ़त के साथ 276.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)
Add comment